Court के द्वारा पत्नी की Maintenance की अर्जी कब खारिज की जाती है
0
July 29, 2023
कोर्ट पत्नी की मेंटेनेंस की एप्लीकेशन को कब खारिज कर सकती है दोस्तो आज के ब्लॉग में हम इसी के बारे में बात करेंगे की किस प्रकार की situation में कोर्ट पत्नी की मेंटेनेंस की एप्लीकेशन को खारिज कर सकती है तो सबसे पहली situation यह है की पत्नी अपने मर्जी से बिना किसी कारण के अपने पति का घर शोडकर चली गई है ऐसी कंडीशन में कोर्ट उसकी मेंटेनेंस की एप्लीकेशन को खारिज कर सकता है तो दोस्तो पति को अगर यह कोर्ट में प्रूव करना है की पत्नी अपने मर्जी से मायके चले गई है तो उसके लिए वो पहले कोर्ट में sec 9 की एप्लीकेशन कर सकता है उसको घर वापस बुलाने के लिए नोटिस भेज सकता है इससे वो कोर्ट में प्रूव कर सकता है की पत्नी अपने मर्जी से उसका घर शोडकर गई है ऐसी कंडीशन में कोर्ट कोर्ट पत्नी की एप्लीकेशन को खारिज कर सकती है उसके बाद अगर पत्नी का किसी और व्यक्ति के साथ संबंध है तो ऐसी सिचुएशन में भी कोर्ट मेंटेनेंस की एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर सकता है उसके बाद अगर पत्नी के पास भी कोई जॉब है वो भी अच्छी खासी इनकम earn करती है उसके पास अपना गुजारा करने के लिए पर्याप्त साधन है जिसमे वो अपने आप को मेंटेन कर सकती है तो दोस्तो ऐसी सिचुएशन में भी कोर्ट पत्नी के द्वारा दायर की गई मेंटेनेंस की एप्लीकेशन को खारिज कर सकती है उसके बाद अगर पत्नी अच्छी खासी पढ़ी लिखी है वो अच्छी जगह कही नोकरी कर सकती है अच्छा खासा कमा सकती है लेकिन जानबूझकर कोई भी जॉब नहीं कर रही तो कोर्ट उसकी एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर सकती है वो पढ़ी लिखी है इस बात को प्रूव करने के लिए पति अगर पत्नी education के certificate कोर्ट में प्रोड्यूस कर सकता है तो कोर्ट पति के फेवर में अपना फैसला सुना सकती है तो दोस्तो इन बताई हुए कंडीशन में कोर्ट पत्नी के द्वारा दायर की गई किसी भी प्रकार के मेटेन्नेस के एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर सकती है।