पत्नी अगर पति के ऊपर झूठा 498a का केस करती है तो क्या करना चाहिए
नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका आज के इस ब्लॉग में दोस्तो आज हम बात करेंगे की पत्नी अगर पति के ऊपर 498a का झूठा केस करती है पति के घरवालों के नाम भी जबरदस्ती डलवाती है यहां तक कि पति के जो रिश्तेदार दूसरे शहर में भी रहते है उनके नाम भी जबरदस्ती डलवाए जाते है ताकि उन्हें समस्या का सामना करना पड़े
तो दोस्तो आज का इस लेख में आपको ऐसी जानकारी दूंगा जिससे पति और उसके रिश्तेदारों को काफी मदत मिलेगी तो दोस्तो जैसे ही पत्नी अगर आपके ऊपर 498a का झूठा केस करती है ऐसी सिचुएशन में आपको सबसे पहले धारा 438 crpc के अनुसार सेशन कोर्ट से एंटीसिपेटरी बेल लेनी है वहा पर आपको अपना पक्ष मजबूती से रखना है
जिससे सेशन कोर्ट आपको बेल ग्रांट कर दे और आपको पुलिस स्टेशन के चक्कर काटने न पड़े उसके बाद आपको हाई कोर्ट मे जाकर आपके एगैट्स में हुए दर्ज एफआईआर को रद्द कराने की अर्जी करनी है और वहा भी आपको अपना केस मजबूती से रखना है अपने बचाव के जो भी सबूत हो वो आपको वहा पर पेश करने है अगर ये बताई हुए दोनो बातों को भले ही आप अपने लिए नहीं इस्तेमाल करो लेकिन आपके जिन रिश्तेदारों के लिए पत्नी के द्वारा झूठी एफआईआर की गई होगी उनके लिए जरूर आपको यह कदम उठाने चाहिए