कोई झूठे चेक बाउंस केस में फसाए तो बचने के उपाय। False Cheque Bounce case । 138 negotiable instruments act
कोई अगर झूठे चेक बाउंस के मामले में फसाए तो उससे कैसे बचा जाए
नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका आज के इस ब्लॉग में आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे की कोई अगर झूठे चेक बाउंस मामले में आपको फसाता है तो या आपके ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज करने की बात करता है तो आपको अपना बचाव किस प्रकार करना है
तो दोस्तो आज कल की इस आधुनिक दुनिया में पैसे के ऑनलाइन चलन के साथ साथ अपने व्यापार को बड़ान के लिए अक्सर ज्यादा पैसों की आवश्यकता होती है ऐसे में हम आप अपने किसी परिचित से या फिर बैंक से लोन लेते है जिसमे वो बतौर सुरक्षा हमसे ब्लैंक चेक लेते है और बाद में हमारे द्वारा उनको पूरा पेमेंट करने के बाद भी हमारे दिए हुए चेक को बैंक में डाल देते है जब वो किसी भी कारण वश बाउंस होता है तो हमको नोटिस भेजी जाती है उसमे पैसों की मांग की जाती है और ना देने पर अदालत में केस दल दिया जाता है तो दोस्तो ऐसे में सिर्फ आपको एक काम करना है जैसे ही उस व्यक्ति के द्वारा आपको चेक बाउंस होने के बाद नोटिस आता है आप उसको उत्तर नही देते जिस से कोर्ट में आपको बहुत तकलीफ होती है और आप अपना बचाव नही कर पाते तो आपको उत्तर जरूर भेजना है इस विषय पर और अधिक जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर वीडियो वो जरूर देखे वीडियो का लिंक नीचे दिया हुआ है