CHEQUE BOUNCE होने के 30 दिनों के अंदर नोटिस नहीं भेजी तो क्या करे//Dishonour of cheque
नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका आज के इस लेख में तो दोस्तो जब कभी हमे किसी से कोई पेमेंट लेना हो तो उसके बदले जब वो हमे चेक देता है और वो चेक अगर बाउंस हो जाए और आपको वो जानबूझकर अगर तारीख देता रहता है जिससे आपका नोटिस भेजना का समय निकल जाए तो ऐसे में आप उसके भरोसे रहते हो की वो पेमेंट कर देगा लेकिन वो पेमेंट नही करता और आपका डिमांड नोटिस भेजने का समय निकल जाता है तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए तो दोस्तो इसके लिए आपके पास सिर्फ एक ही सरल उपाय है जिसको करने से आप अपने नोटिस भेजने का समय बड़ा सकते हो तो दोस्तो ऐसे में आपको करना ये है की उसके द्वारा दिया गया चेक आपको फिर से बैंक में डालना है अगर वो अभी भी बाउंस होता है तो आपको अभी तुरंत नोटिस भेजनी है और उसमे मेंशन करना है की इसके पहले भी आप के द्वारा चेक को बैंक में पेश किया गया था और उसने आपको पेमेंट देने का वादा किया था लेकिन दिया नही और उसी के बोलने पर आप ने फिर चेक बैंक में डाला और वो फिर से बाउंस हो गया तो ऐसा करके आप अपना नोटिस पीरियड बड़ा सकते हो।